श्लोक कार्ड Verse Cards
Explore the verses in an elegant card format
18
Verse 75
व्यासप्रसादाच्छुतवानेतद्गुह्यमहम् परम् । योगं योगेश्वरकृष्णात्साक्षात्कारथतरः स्वयम् ॥७५॥
Hindi Translation
श्रीव्यासजी की कृपा से दिव्य दृष्टि पाकर मैंने इस परम गोपनीय योग के अर्जुन के प्रति कहते हुए स्वयं योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण से प्रत्यक्ष सुना है ॥७५॥
English Translation
Having been blessed with the divine vision by the grace of Sri Vyasa, I heard this supremely esoteric gospel from the Lord of Yoga, Sri Krsna Himself, imparting it to Arjuna before my very eyes. (75)
18
Verse 76
रहस्यमयुत, कल्याणकारक और अद्भुत संवाद को पुनः-पुनः स्मरण करके मैं बार-बार हर्षित हो रहा हूँ।। ७६।।
Hindi Translation
रहस्यमय, कल्याणकारक और अद्भुत संवाद को पुनः-पुनः स्मरण करके मैं बार-बार हर्षित हो रहा हूँ।
English Translation
Remembering, over and over, that sacred and mystic conversation between Bhagavan Sri Krsna and Arjuna, O King! I rejoice again and yet again.
18
Verse 77
तच्च संस्मृत्य संस्मृत्य रूपमद्यदृष्टं हरेः। विस्मयो मे महाराजन्ध्यामी च पुनः पुनः।। ७७।।
Hindi Translation
हे राजन्! श्रीहरि के उस अत्यन्त विलक्षण रूप को पुनः-पुनः स्मरण करके मेरे चित में महान् आश्चर्य होता है और मैं बार-बार हर्षित हो रहा हूँ।। ७७।।
English Translation
Remembering also, again and again, that most wonderful Form of Sri Krsna, great is my wonder and I rejoice over and over again.
18
Verse 78
यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः। तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम॥७८॥
Hindi Translation
हे राजन्! जहाँ योगेश्वर भगवान् श्रीकृष्ण हैं और जहाँ गांडीव-धनुषधारी अर्जुन हैं, वहीं पर श्री, विजय, विभूति और अचल नीति है—ऐसा मेरा मत है॥७८॥
English Translation
Wherever there is Bhagavan Sri Krsna, the Lord of Yoga, and wherever there is Arjuna, the wielder of the Gandiva bow, goodness, victory, glory and unfailing righteousness are there: such is my conviction.
chevron_left
Previous
59
of
59