11
Vishwarupa Darshana Yoga
विश्वरूप दर्शन योग
45
Sanskrit
अदृष्टपूर्वं हृष्टोद्गतस्स दृष्ट्वा भयेन च प्रव्यथितं मनो मे । तदेव मे दर्शय देवसंप्रीतिदेवे श जगन्निवास ॥ ४५ ॥
Hindi Translation
मैं पहले न देखे हुए आपके इस आश्चर्यमय रूप को देखकर हर्षित हो रहा हूँ और मेरा मन भय से अति व्याकुल भी हो रहा है, इसलिये आप उस अपने चतुर्भुज विष्णु रूप को ही मुझे दिखलाइये! हे देवेश! हे जगन्निवास! प्रसन्न होइये ॥ ४५ ॥
English Translation
Having Seen Your wondrous form, which was never seen before, I feel transported with joy; at the same time my mind is tormented by fear. Pray reveal to me that divine form; the form of Visnu with four arms; O Lord of celestials Abode of the universe, be gracious. (45)
Actions
visibility
F(view_count) + Value(1) views
access_time
Sep 10, 2025
Playing Audio