13
Kshetra Kshetragna Vibhaga Yoga
क्षेत्र क्षेत्रज्ञ विभाग योग
3
Sanskrit
तत्क्षेत्रं यच्च यादृक्च यद्विकारि यतश्च यत् । स च यो यत्प्रभावश्च तत्समासेन मे श्रृणु ॥३॥
Hindi Translation
वह क्षेत्र जो और जैसा है तथा जिन विकारों वाला है, और जिस कारण से जो हुआ है; तथा वह क्षेत्रज्ञ भी जो और जिस प्रभाव वाला है — वह सब संक्षेप में मुझसे सुन ॥३॥
English Translation
What that Ksetra is and what it is like; and also what are its evolutes, again, whence is what, and also finally who that Ksetrajna is and what is his glory—hear all this from Me in a nutshell. (13.3)
Actions
visibility
F(view_count) + Value(1) views
access_time
Sep 10, 2025
Playing Audio