14
Gunatraya Vibhaga Yoga
गुणत्रय विभाग योग
3
Sanskrit
मम योनिर्महद्ब्रह्म तस्मिन्भर्भ दधाम्यहम् । संभवः सर्वभूतानां ततो भवति भारत ॥३॥
Hindi Translation
हे अर्जुन! मेरी महत्त्व-ब्रह्म रूप मूल प्रकृति सम्पूर्ण भूतों की योनि है अर्थात् गर्भाधान का स्थान है और मैं उस योनि में चेतन-समुदाय रूप गर्भ को स्थापना करता हूँ। उस जड़-चेतन के संयोग से सब भूतों की उत्पत्ति होती है ॥३॥
English Translation
My primordial Nature, known as the great Brahman, is the womb from which all beings are born, O Bharata. I place the seed of consciousness in that womb, and from the union of the inert and the conscious, all beings come into existence.
Actions
visibility
F(view_count) + Value(1) views
access_time
Sep 10, 2025
Playing Audio