15

Purushottama Yoga

पुरुषोत्तम योग

1

Sanskrit

ऊर्ध्वमूलमधःशाखमश्वत्थं प्राहुरव्ययम् | छन्दांसि यस्य पर्णानि यस्तं वेद वेदवित् || १५-१ ||

Hindi Translation

श्रीभगवान बोले—आदि पुरुष परमेश्वर रूप मूल वाले और ब्रह्मा रूप मुख्य शाखा वाले जिस संसार रूप पीपल के वृक्ष को अविनाशी कहते हैं; तथा वेद जिसके पत्ते कहे गये हैं—उस संसार रूप वृक्ष को जो पुरुष मूल सहित तत्व से जानता है, वह वेद के तात्पर्य को जानने वाला है || १ ||

English Translation

Sri Bhagavan said: He who knows the pipal tree (in the form of creation); which is said to be imperishable, having its root above and branches below, and whose leaves are the Vedas—he alone knows the Vedas.

Actions

menu_book Read in Book Mode
visibility F(view_count) + Value(1) views
access_time Sep 10, 2025
Playing Audio