18
Moksha Sanyasa Yoga
मोक्ष संन्यास योग
58
Sanskrit
मच्चितः सर्वदुर्गाणि मत्सादातात्ययिसि | अथचेतमहंकारात् शोष्यसि विनृश्नुसि ॥५८॥
Hindi Translation
उपयुक्त प्रकार से मुझमें चितवाला होकर तू मेरी कृपा से समस्त संकटों को अनायास ही पार कर जायेगा और यदि अहंकार के कारण मेरे वचनों को न सुनेगा तो नष्ट हो जायेगा अर्थात् परमार्थ से भ्रष्ट हो जायेगा ॥५८॥
English Translation
With your mind thus given to Me, you shall tide over all difficulties by My grace. And if, from egotism, you will not listen, you will be lost.
Actions
visibility
F(view_count) + Value(1) views
access_time
Sep 10, 2025
Playing Audio