4
Gyana Karma Sanyasa Yoga
ज्ञान कर्म संन्यास योग
24
Sanskrit
ब्रम्हार्पणं ब्रम्ह हविर्ब्रम्हाग्नो ब्रम्हणा हुतम् | ब्रम्भैव तेन गन्तव्यं ब्रम्हकर्मसमाधिना || २४ ||
Hindi Translation
जिस यज्ञ में अर्पण अर्थात् सुगंध आदि भी ब्रह्म है और हवन किये जाने योग्य द्रव्य भी ब्रह्म हैं तथा ब्रह्मरूप कर्ता के द्वारा ब्रह्मरूप अग्नि में आहुति देना रूप क्रिया भी ब्रह्म है—उस ब्रह्म कर्म में स्थित रहने वाले योगी द्वारा प्राप्त किये जाने योग्य फल भी ब्रह्म ही हैं ॥२४॥
English Translation
In the practice of seeing Brahma everywhere as a form of sacrifice Brahma is the ladle (with which the oblation is poured into the fire, etc.,); Brahma, again, is the oblation; Brahma is the fire, Brahma itself
Actions
visibility
F(view_count) + Value(1) views
access_time
Sep 10, 2025
Playing Audio