4
Gyana Karma Sanyasa Yoga
ज्ञान कर्म संन्यास योग
8
Sanskrit
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्। धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे॥८॥
Hindi Translation
साधु पुरुषों का उद्धार करने के लिये, पाप-कर्म करने वालों का विनाश करने के लिये और धर्म की अच्छी तरह से स्थापना करने के लिये मैं युग-युग में प्रकट हुआ करता हूँ ॥८॥
English Translation
For the protection of the virtuous, for the extirpation of evil-doers, and for establishing Dharma (righteousness) on a firm footing, I born from age to age. (8)
Actions
visibility
F(view_count) + Value(1) views
access_time
Sep 10, 2025
Playing Audio