6
Dhyana Yoga
ध्यान योग
31
Sanskrit
सर्वभूतस्थितं यो मां भजतेक्तमास्थितः | सर्वथा वर्तमानोऽपि स योगी मयि वर्तते ॥३१॥
Hindi Translation
जो पुरुष एकीभाव से स्थित होकर सम्पूर्ण भूतों में आत्मरूप से स्थित मुझ सच्चिदानन्दघन वासुदेव को भजता है, वह योगी सब प्रकार से बरतता हुआ भी मुझ में ही बरतता है ॥३१॥
English Translation
The Yogi who is established in union with Me, and worships Me as residing in all beings (as their very Self); abides in Me; no matter what he does.
Actions
visibility
F(view_count) + Value(1) views
access_time
Sep 10, 2025
Playing Audio