13

Kshetra Kshetragna Vibhaga Yoga

क्षेत्र क्षेत्रज्ञ विभाग योग

auto_stories 34 Verses
schedule ~34 min read
translate 3 Languages
menu_book Read in Book Mode

Verses in this Chapter

Verse 31
Sanskrit
अनादित्वाभिर्गुणत्वात्परमात्मायमध्ययः । शरीरस्थोऽपि कौन्तेय न करोति न लिप्यते ॥३१॥
Hindi Translation
हे अर्जुन! अनादि होने से और निर्गुण होने से यह अविनाशी परमात्मा शरीर में स्थित होने पर भी वास्तव में न तो कुछ करता है और न लिप्त ही होता है ॥३१॥
English Translation
O Arjuna! Being without beginning and devoid of qualities, this imperishable Supreme Soul, though residing in the body, neither acts nor is affected.
Verse 32
Sanskrit
यथा सर्वगतं सौक्ष्म्यादाकाशं नोपलिप्यते । सर्वत्रावस्थितो देहे तथात्मा नोपलिप्यते ॥३२॥
Hindi Translation
जिस प्रकार सर्वत्र व्याप्त आकाश सूक्ष्म होने के कारण लिप्त नहीं होता, वैसे ही देह में सर्वत्र स्थित आत्मा निर्गुण होने के कारण देह के गुणों से लिप्त नहीं होता ॥३२॥
English Translation
As the all-pervading ether is not tainted by reason of its subtlety, so seated everywhere in the body, the Self is not affected by the attributes of the body due to its attributeless character.
Verse 33
Sanskrit
यथा प्रकाशयतेकः कृत्स्नं लोकमिमं रवि: | क्षेत्रं क्षेत्री तथा कृत्स्नं प्रकाशयति भारत || ३३ ||
Hindi Translation
हे अर्जुन! जिस प्रकार एक ही सूर्य इस सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड को प्रकाशित करता है, उसी प्रकार एक ही आत्मा सम्पूर्ण क्षेत्र को प्रकाशित करता है ॥३३॥
English Translation
O Arjuna! Just as the one sun illuminates the entire world, in the same way, the one Self illuminates the entire field.
Verse 34
Sanskrit
क्षेत्रक्षेत्रज्ञोरेवमत्तं ज्ञानचक्षुषा । भूतप्रकृतिमोषं च ये विदुः पारम ॥३३॥
Hindi Translation
इस प्रकार क्षेत्र और क्षेत्रज्ञ के भेद को तथा कार्य सहित प्रकृति से मुक्त होने को जो पुरुष ज्ञान-नेत्रों द्वारा तत्त्व से जानते हैं, वे महात्माजन परम ब्रह्म परमात्मा को प्राप्त होते हैं ॥३३॥
English Translation
Arjuna, as the one sun illumines this entire universe, so the one Atma (Spirit) illumines the whole Ksetra (Field).

Playing Audio

Verse 1