2
Sankhya Yoga
सांख्य योग
Verses in this Chapter
Verse
71
Sanskrit
वही शान्ति को प्राप्त होता है अर्थात वह शान्ति को प्राप्त है ॥७१॥
Hindi Translation
वही शान्ति को प्राप्त होता है अर्थात वह शान्ति को प्राप्त है ।।७१।।
English Translation
He who has given up all desires, and moves free from attachment, egoism and thirst for enjoyment attains peace. (71)
Verse
72
Sanskrit
एषा ब्राह्मी स्थिति: पार्थ नैना प्राप्य विमुञ्चति । स्थित्वास्यामन्तकालेऽपि ब्रह्मानिर्वाणमृच्छति ॥७२॥
Hindi Translation
हे अर्जुन! यह ब्रह्म को प्राप्त पुरुष की स्थिति है, इसको प्राप्त होकर योगी कभी मोहित नहीं होता और अन्त काल में भी इस ब्राह्मी स्थिति में स्थित होकर ब्रह्मानन्द को प्राप्त हो जाता है ।।७२।।
English Translation
Arjuna, such is the state of the God-realized soul; having reached this state, he overcomes delusion. And established in this state, even at the last moment, he attains Brahmic Bliss. (72)
chevron_left
Previous
Page 8 of 8