14

Gunatraya Vibhaga Yoga

गुणत्रय विभाग योग

22

Sanskrit

प्रकाशं च प्रवृत्तिं च मोहमेव च पाण्डव। न दृष्टि संपृत्तानि न निवृत्तानि काङ्क्षति॥२२॥

Hindi Translation

श्रीभगवान बोले—हे अर्जुन! जो पुरुष सत्त्वगुण के कार्यरूप प्रकाश को और रजोगुण के कार्यरूप प्रवृत्ति को तथा तमोगुण के कार्यरूप मोह को भी न तो प्रवृत्त होने पर उनसे द्वेष करता है और न निवृत्त होने पर उनकी आकाङ्क्षा करता है॥२२॥

English Translation

Sri Bhagavan said: Arjuna, he who hates not light (which is born of Sattva) and activity (which is born of Rajas) and even stupor (which is born of Tamas), when prevalent, nor longs for them when they have ceased.

Actions

menu_book Read in Book Mode
visibility F(view_count) + Value(1) views
access_time Sep 10, 2025
Playing Audio