18
Moksha Sanyasa Yoga
मोक्ष संन्यास योग
65
Sanskrit
मन्मना भव मद्भक्तो मद्याजी मां नमस्कुरु। मामेवैष्यसि सत्यं ते प्रतिजाने प्रियोऽसि मे॥६५॥ पूजन करने वाला हो और मुझको प्रणाम कर। ऐसा करने से तू मुझे ही प्राप्त होगा, यह मैं तुझसे सत्य प्रतिज्ञा करता हूँ; क्योंकि तू मेरा अत्यन्त प्रिय है॥६५॥
Hindi Translation
हे अर्जुन! तू मुझमें मनवाला हो, मेरा भक्त बन, मेरा मयाजी बन, मुझको नमस्कार कर। मैं तुझसे ही आऊँगा, यह सत्य मैं तुझसे प्रतिज्ञा करता हूँ। तू मुझसे प्रिय है। पूजन करने वाला हो और मुझको प्रणाम कर। ऐसा करने से तू मुझे ही प्राप्त होगा, यह मैं तुझसे सत्य प्रतिज्ञा करता हूँ; क्योंकि तू मेरा अत्यन्त प्रिय है।
English Translation
Be devoted to Me, worship Me, bow down to Me. You shall come to Me alone; this is My promise to you. You are dear to Me. Give your mind to Me, be devoted to Me, worship Me and bow to Me. Doing so you will come to Me alone, I truly promise you; for you are exceptionally dear to Me.
Actions
visibility
F(view_count) + Value(1) views
access_time
Sep 10, 2025
Playing Audio