Chapter 18
Moksha Sanyasa Yoga
Verse 64
Sanskrit
सर्वगुह्यतमं भूयः श्रुणु मे परमं वचः। इष्टोऽसि मे दृष्टुमिति ततो वक्ष्यामि ते हितम्॥६४॥
Hindi Translation
सम्पूर्ण गोपनीयों से अति गोपनीय मेरे परम रहस्ययुक्त वचन को तू फिर भी सुन। तू मेरा अतिशय प्रिय है, इससे यह परम हितकारक वचन मैं तुझसे कहूँगा॥६४॥
English Translation
Hear, again, My supremely secret word, the most esoteric of all truths. You are extremely dear to Me; therefore, I shall offer you this salutary advice.