Chapter 1 Arjuna Vishada Yoga
Verse 29
Sanskrit
सीदन्ति मम गात्राणि मुखं च परिशुष्यति। वेपथुश्च शरीरे मे रोमहर्षश्च जायते ॥२९॥
Hindi Translation
मेरा मुख सूखा जा रहा है तथा मेरे शरीर में कंप एवं रोमांच हो रहा है।
English Translation
My mouth is drying up, my body shivers, and my hair stands on end.
Chapter 1 Arjuna Vishada Yoga
Verse 30
Hindi Translation
हाथ से गाण्डीव धनुष गिर रहा है और त्वचा भी बहुत जल रही है तथा मेरा मन भ्रमित-सा हो रहा है, इसलिए मैं खड़ा रहने को भी समर्थ नहीं हूँ || ३० ||
English Translation
The bow, Gandiva, slips from my hand and my skin too burns all over; my brain is whirling, as it were, and I can stand no longer. (30)
swipe Swipe to navigate
30 / 47