Chapter 6 Dhyana Yoga
Verse 47
Sanskrit
योगिनामपि सर्वेषां मद्गतेनान्तरात्मना । श्रद्धवान्भजते यो मां स मे युक्ततमो मतः ॥४७॥
Hindi Translation
सम्पूर्ण योगियों में भी जो श्रद्धावान् योगी मुझ में लगे हुए अन्तरात्मा से मुझ को निरन्तर भजता है, वह योगी मुझे परम श्रेष्ठ मान्य है ॥४७॥
English Translation
Of all Yogis, again, he who devoutly worship Me with his mind focussed on Me is considered by Me to be the best Yogi.
Chapter 7 Gyana Vigyana Yoga
Verse 1
Hindi Translation
श्रीभगवान बोले—हे पार्थ! अनन्य प्रेम से मुझ में आसक्त चित तथा अनन्य भाव से मेरे परायण होकर योग में लगा हुआ तू जिस प्रकार से सम्पूर्ण विभूति, बल, ऐश्वर्यादि गुणों से युक्त, सबके आत्मरूप मुझको संशयरहित जानेगा, उसको सुन।
English Translation
Sri Bhagavan said: Arjuna, now listen how with the mind attached to Me (through exclusive love) and practising Yoga with absolute dependence on Me, you will know Me (the
swipe Swipe to navigate
1 / 30