Chapter 8
Aksara Brahma Yoga
Verse 28
Sanskrit
वेदेषु यज्ञेषु तपसु चैव दानेषु यत्पुण्यफलं प्रदिष्टम् | अत्येति तत्सर्वविदं विदित्वा योगी परं स्थानमुपैति चाध्यम् ॥ २८ ॥
Hindi Translation
योगी पुरुष इस रहस्य को तत्व से जानकर वेदों के पढ़ने में तथा यज्ञ, तप और दानादि के करने में जो पुण्यफल कहा है, उस सबको निःसन्देह उल्लंघन कर जाता है और सनातन परमपद को प्राप्त होता है ॥ २८ ॥
English Translation
The Yogi, realizing this profound truth, doubtless transcends all the rewards, ascribed in the scriptures to the study of the Vedas, as well as to the performance of sacrifices, austerities and charities, and attains the beginningless supreme state.