Chapter 13
Kshetra Kshetragna Vibhaga Yoga
Verse 34
Sanskrit
क्षेत्रक्षेत्रज्ञोरेवमत्तं ज्ञानचक्षुषा । भूतप्रकृतिमोषं च ये विदुः पारम ॥३३॥
Hindi Translation
इस प्रकार क्षेत्र और क्षेत्रज्ञ के भेद को तथा कार्य सहित प्रकृति से मुक्त होने को जो पुरुष ज्ञान-नेत्रों द्वारा तत्त्व से जानते हैं, वे महात्माजन परम ब्रह्म परमात्मा को प्राप्त होते हैं ॥३३॥
English Translation
Arjuna, as the one sun illumines this entire universe, so the one Atma (Spirit) illumines the whole Ksetra (Field).