Chapter 10
Vibhuti Yoga
Verse 42
Sanskrit
अथवा बहुनेतेन किं ज्ञातेन तव अर्जुन। विष्टभ्याहमिदं कृत्स्नमेकोशेन स्थितो जगत्॥४२॥
Hindi Translation
अथवा हे अर्जुन! इस बहुत जानने से तेरा क्या प्रयोजन है। मैं इस सम्पूर्ण जगत को अपनी योग शक्ति के एक अंशमात्र से धारण करके स्थित हूँ॥४२॥
English Translation
Or, what will you gain by knowing all this in detail, Arjuna? Suffice it to say that I stand holding this entire universe by a fraction of My Yogic power.