Chapter 2 Sankhya Yoga
Verse 72
Sanskrit
एषा ब्राह्मी स्थिति: पार्थ नैना प्राप्य विमुञ्चति । स्थित्वास्यामन्तकालेऽपि ब्रह्मानिर्वाणमृच्छति ॥७२॥
Hindi Translation
हे अर्जुन! यह ब्रह्म को प्राप्त पुरुष की स्थिति है, इसको प्राप्त होकर योगी कभी मोहित नहीं होता और अन्त काल में भी इस ब्राह्मी स्थिति में स्थित होकर ब्रह्मानन्द को प्राप्त हो जाता है ।।७२।।
English Translation
Arjuna, such is the state of the God-realized soul; having reached this state, he overcomes delusion. And established in this state, even at the last moment, he attains Brahmic Bliss. (72)
Chapter 3 Karma Yoga
Verse 1
Hindi Translation
अर्जुन बोले—हे जनार्दन! यदि आपको कर्म की अपेक्षा ज्ञान श्रेष्ठ मान्य है तो फिर हे केशव! मुझे भयंकर कर्म में क्यों लगाते हैं? ॥१॥
English Translation
Arjuna said: Krsna, if you consider Knowledge as superior to Action, then why do You urge me to this dreadful action, Kesava! (1)
swipe Swipe to navigate
1 / 43