Chapter 17
Shraddhatraya Vibhaga Yoga
Verse 28
Sanskrit
अश्रद्धया हुतं दत्तं तपस्तपं कृतं च यत् | असिद्ध्युक्ते पार्थ न च तत्प्रेयः नो इह ॥२८॥
Hindi Translation
हे अर्जुन ! बिना श्रद्धा के किया हुआ हवन, दिया हुआ दान एवं तपा हुआ तप और जो कुछ भी किया हुआ शुभ कर्म है—वह समस्त ‘असत्’—इस प्रकार कहा जाता है; इसलिए वह न तो इस लोक में लाभदायक है और न मरने के बाद ही ।।२८।।
English Translation
O Arjuna! Sacrifice performed without faith, charity given without faith, austerity performed without faith, and any action done without faith are all said to be 'Asat' (unreal); such actions are neither beneficial in this world nor after death.