Chapter 5
Karma Sanyasa Yoga
Verse 29
Sanskrit
भोक्तारं यज्ञतपसां सर्वलोकमहेश्वरम् । सुगृहं सर्वभूतानां ज्ञात्वा मां शान्तिमृच्छति ॥२६॥
Hindi Translation
मेरा भक्त मुझको सब यज्ञ और तपों का भोगने वाला, सम्पूर्ण लोकों के ईश्वरों का भी ईश्वर तथा सम्पूर्ण भूत-प्राणियों का सुहृद अर्थात् स्वार्थरहित दयालु और प्रेमी, ऐसा तत्व से जानकर शान्ति को प्राप्त होता है ॥२६॥
English Translation
Having Known Me in reality as the enjoyer of all sacrifices and austerities, the supreme Lord of all the worlds, and the disinterested friend of all beings, My devotee attains peace.