Chapter 1 Arjuna Vishada Yoga
Verse 45
Sanskrit
अहो वत महत्पापं कर्तुं व्यवसिताः वयम्। यदाज्यसुखलोभेन हन्तुं स्वजनमुच्यताः॥४५॥
Hindi Translation
हा ! शोक ! हम लोग बुद्धिमान होकर भी महान् पाप करने को तैयार हो गये हैं, जो राज्य और सुख के लोभ से स्वजनों को मारने के लिये उद्यत हो गये हैं ॥४५॥
English Translation
Oh what a pity! Though possessed of intelligence we have set our mind on the commission of a great sin in that due to lust
Chapter 1 Arjuna Vishada Yoga
Verse 46
Hindi Translation
यदि मुझ शस्त्ररहित एवं सामना न करने वाले को शस्त्र हाथ में लिये हुए धृतराष्ट्र के पुत्र रण में मार डालें तो वह मारना भी मेरे लिये अधिक कल्याणकारक होगा ॥ ४६ ॥
English Translation
It would be better for me if the sons of Dhritarashtra, armed with weapons, killed me in battle while I was unarmed and unresisting.
swipe Swipe to navigate
46 / 47