Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 10
Sanskrit
तेषां सततयुक्तानां भजतां प्रीतिपूर्वकम्। ददामि बुद्धियोगं तं येन मामुपयान्ति ते॥१०॥
Hindi Translation
उन निरंतर मेरे ध्यान आदि में लगे हुए और प्रेमपूर्वक भजने वाले भक्तों को मैं वह तत्त्व ज्ञान रूप योग देता हूँ, जिससे वे मुझको ही प्राप्त होते हैं॥१०॥
English Translation
On those ever united through meditation, with Me and worshipping Me with love, I confer that Yoga of wisdom through which they come to Me.
Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 11
Hindi Translation
हे अर्जुन! उनके ऊपर अनुग्रह करने के लिये उनके अन्तःकरण में स्थित हुआ मैं स्वयं ही उनके अज्ञानजनित अन्धकार को प्रकाशमय तत्त्वज्ञान रूप दीपक के द्वारा नष्ट कर देता हूँ॥११॥
English Translation
In order to shower My grace on them I, dwelling in their heart, dispel the darkness born of ignorance by the shining light of wisdom.
swipe Swipe to navigate
11 / 42