Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 13
Sanskrit
आहुत्स्वामृषयः सर्वे देवर्षिनरदस्तथा । असितो देवलो व्यासः स्वयं चैव ब्रवीषि मे ॥१३॥
Hindi Translation
वैसे ही देवर्षि नारद तथा असित और देवल ऋषि तथा महर्षि व्यास भी कहते हैं और स्वयं आप भी मेरे प्रति कहते हैं।
English Translation
Likewise speak the celestial sage Narada, the sages Asita and Devala and the great sage Vyasa; and Yourself too proclaim this to me.
Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 14
Hindi Translation
हे केशव! जो कुछ भी मेरे प्रति आप कहते हैं, इस सबको मैं सत्य मानता हूँ। हे भगवान! आपके लीलामय स्वरूप को न तो दानव जानते हैं और न देवता ही जानते हैं॥१४॥
English Translation
Krsna, I believe as true all that You tell me, Lord, neither demons nor gods are aware of Your manifestation through sport.
swipe Swipe to navigate
14 / 42