Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 16
Sanskrit
वत्त्वमर्ह्यशेषेण दिव्याख्यातमविभूतयः | याभिर्विभूतिभिर्लोकानिमांसं व्याप्ततिष्ठसि || १६ ||
Hindi Translation
इसलिए आप ही उन अपनी दिव्य विभूतियों को सम्पूर्णता से कहने में समर्थ हैं, जिन विभूतियों के द्वारा आप इन सब लोकों को व्याप्त करके स्थित हैं ॥१६॥
English Translation
Therefore, You alone can describe in full Your divine glories, whereby You stand pervading all these worlds. (16)
Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 17
Hindi Translation
हे योगेश्वर! मैं किस प्रकार निरंतर चिन्तन करता हुआ आपको जानूँ और हे भगवान्! आप किन-किन भावों में मेरे द्वारा चिन्तन करने योग्य हैं? ॥१७॥
English Translation
O Master of Yoga, through what process of continuous meditation shall I know You? And in what particular forms, O Lord, are You to be meditated upon by me? (17)
swipe Swipe to navigate
17 / 42