Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 19
Sanskrit
हन्त ते कथयिष्यामि दिव्यं हालविभूतयः। प्राधान्यतः कुरुश्रेष्ठ नास्त्यस्ति विस्तरस्य मे॥१९॥
Hindi Translation
श्रीभगवान बोले— हे कुरुश्रेष्ठ! अब मैं जो मेरी दिव्य विभूतियाँ हैं, उनको तेरे लिये प्रधानता से कहूँगा; क्योंकि मेरे विस्तार का अन्त नहीं है॥१९॥
English Translation
Sri Bhagavan said: Arjuna, now I shall tell you My conspicuous divine glories; for there is no limit to My magnitude.
Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 20
Hindi Translation
हे अर्जुन ! मैं सब भूतों के हृदय में स्थित सबका आत्मा हूँ तथा सम्पूर्ण भूतों का आदि, मध्य और अन्त भी मैं ही हूँ ॥२०॥
English Translation
Arjuna I am the universal Self seated in the heart of all beings; so I alone am the beginning and middle and also the end of all beings.
swipe Swipe to navigate
20 / 42