Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 21
Sanskrit
आदित्यनामहं विष्णुर्ज्योतिषां रविश्शुमान् । मरिचिर्मरुतामस्मि नक्षत्राणामहं शशी ॥२१॥
Hindi Translation
मैं अदिति के बारह पुत्रों में विष्णु और ज्योतियों में किरणों वाला सूर्य हूँ तथा मैं उनचास वायुदेवताओं में मरीचि नामक वायुदेवता और नक्षत्रों का अधिपति चन्द्रमा हूँ ॥२१॥
English Translation
I am Visnu among the twelve sons of Aditi, and the radiant sun among the luminaries; I am the glow of the Maruts (the fortynine wind-gods), and the moon among the stars.
Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 22
Hindi Translation
मैं वेदों में सामवेद हूँ, देवों में इन्द्र हूँ, इन्द्रियों में मन हूँ और भूत प्राणियों की चेतना अर्थात् जीवनी शक्ति हूँ ॥२२॥
English Translation
Among the Vedas, I am the Samaveda; among the gods, I am Indra. Among the organs of perception etc., I am the mind; and I am the consciousness (life-energy) in living beings. (22)
swipe Swipe to navigate
22 / 42