Chapter 10
Vibhuti Yoga
Verse 23
Sanskrit
रुद्राणां शंकरश्चास्मि वितेशो यक्षक्षसाम् | वसूनां पावकश्चास्मि मेरुः शिखरिणामहम् ॥२३॥
Hindi Translation
मैं एकादश रुद्रों में शंकर हूँ और यक्ष तथा राक्षसों में धन का स्वामी कुबेर हूँ। मैं आठ वसुओं में अग्नि हूँ और शिखर वाले पर्वतों में सुमेरु पर्वत हूँ ॥२३॥
English Translation
Among the eleven Rudras (gods of destruction); I am Siva; and among the Yaksas and Raksasas; I am the Lord of riches (Kubera). Among the eight Vasus, I am the god of fire: and among the mountains, I am the Meru. (23)