Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 2
Sanskrit
न मे विदुः सुरगणा: प्रभवं न महर्षयः | अहमादिर्हि देवानां महर्षीणां च सर्वशः || २ ||
Hindi Translation
मेरी उत्पत्ति को अर्थात् लीला से प्रकट होने को न देवता लोग जानते हैं और न महर्षिजन ही जानते हैं, क्योंकि मैं सब प्रकार से देवताओं का और महर्षियों का भी आदि कारण हूँ ॥ २ ॥
English Translation
Neither gods nor the great sages know the secret of My birth (i.e., My appearance in human or other garb out of mere sport); for I am the prime cause in all respects of gods as well as of the great seers.
Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 3
Hindi Translation
जो मुझको अजन्मा अर्थात् वास्तव में जन्मरहित, अनादि और लोकों का महान् ईश्वर तत्व से जानता है, वह मनुष्यों में ज्ञानी पुरुष सम्पूर्ण पापों से मुक्त हो जाता है ॥ ३ ॥
English Translation
He who knows Me in reality as birthless and without beginning, and as the supreme Lord of the Universe, he, undeluded among men, is purged of all sins.
swipe Swipe to navigate
3 / 42