Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 39
Sanskrit
यच्चापि सर्वभूतानां बीजं तदहमर्जुन । न तदस्ति विना यत्स्यान्मया भूतं चराचरम् ॥३९॥
Hindi Translation
और हे अर्जुन! जो सब भूतों की उत्पत्ति का कारण है, वह भी मैं ही हूँ; क्योंकि ऐसा चर और अचर कोई भी भूत नहीं है, जो मुझसे रहित हो ॥३९॥
English Translation
Arjuna, I am even that which is the seed of all life. For there is no creature, moving or inert, which exists without Me. (10.39)
Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 40
Hindi Translation
हे परंतप! मेरी दिव्य विभूतियों का अन्त नहीं है, मैंने अपनी विभूतियों का यह विस्तार तो तेरे लिये एकदेश से अर्थात् संक्षेप से कहा है ॥४०॥
English Translation
Arjuna, there is no limit to My divine manifestation. This is only a brief description by Me of the extent of My glory. (40)
swipe Swipe to navigate
40 / 42