Chapter 10
Vibhuti Yoga
Verse 39
Sanskrit
यच्चापि सर्वभूतानां बीजं तदहमर्जुन । न तदस्ति विना यत्स्यान्मया भूतं चराचरम् ॥३९॥
Hindi Translation
और हे अर्जुन! जो सब भूतों की उत्पत्ति का कारण है, वह भी मैं ही हूँ; क्योंकि ऐसा चर और अचर कोई भी भूत नहीं है, जो मुझसे रहित हो ॥३९॥
English Translation
Arjuna, I am even that which is the seed of all life. For there is no creature, moving or inert, which exists without Me. (10.39)