Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 40
Sanskrit
नान्तोऽस्ति मम दिव्यानां विभूतिनां परंतप | एष तु देहेषतः प्रोक्तो विभूतिर्विस्तरो मया ॥४०॥
Hindi Translation
हे परंतप! मेरी दिव्य विभूतियों का अन्त नहीं है, मैंने अपनी विभूतियों का यह विस्तार तो तेरे लिये एकदेश से अर्थात् संक्षेप से कहा है ॥४०॥
English Translation
Arjuna, there is no limit to My divine manifestation. This is only a brief description by Me of the extent of My glory. (40)
Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 41
Hindi Translation
जो-जो भी विभूति युक्त अर्थात् ऐश्वर्य युक्त, कान्ति युक्त और शक्ति युक्त वस्तु है, उस-उसको तू मेरे तेज के अंश की ही अभिव्यक्ति जान ॥४१॥
English Translation
Whatever is endowed with existence, consciousness, and glory, know that to be a manifestation of a part of My splendor. (41)
swipe Swipe to navigate
41 / 42