Chapter 10
Vibhuti Yoga
Verse 41
Sanskrit
यद्विद्धिभूतिमत्सत्त्वं श्रीमदूर्जितमेव वा | ततदेवावगच्छ त्वं मम तेजोऽंशसम्भवम् ॥४१॥
Hindi Translation
जो-जो भी विभूति युक्त अर्थात् ऐश्वर्य युक्त, कान्ति युक्त और शक्ति युक्त वस्तु है, उस-उसको तू मेरे तेज के अंश की ही अभिव्यक्ति जान ॥४१॥
English Translation
Whatever is endowed with existence, consciousness, and glory, know that to be a manifestation of a part of My splendor. (41)