Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 6
Sanskrit
महर्षयः सप्त पूर्वं चत्वारो मनवस्तथा। मधुभावा मानसाः जाताः येषां लोक इमाः प्रजा:॥६॥
Hindi Translation
सात महर्षिजन, चार उनसे भी पूर्व में होने वाले सनकादि तथा स्वायम्भुव आदि चौदह मनु—ये मुझमें भाव वाले सब-के-सब मेरे संकल्प से उत्पन्न हुए हैं, जिनकी संसार में यह सम्पूर्ण प्रजा है॥६॥
English Translation
Seven great sages, four ancient Manus, and the fourteen progenitors including Sanaka and others, all these beings with minds born of me, have arisen by my will; their progeny fills the world.
Chapter 10 Vibhuti Yoga
Verse 7
Hindi Translation
जो पुरुष मेरी इस परमेश्वर्य रूप विभूति को और योग शक्ति को तत्त्व से जानता है, वह निश्चल भक्ति योग से युक्त हो जाता है—इसमें कुछ भी संशय नहीं है ॥७॥
English Translation
He who knows in reality this supreme divine glory and supernatural power of Mine gets established in Me through unfaltering Devotion; of this there is no doubt. (7)
swipe Swipe to navigate
7 / 42