Chapter 10
Vibhuti Yoga
Verse 7
Sanskrit
एतां विभूतिं योगं च मम यो वेत्ति तत्त्वतः । सोडविकम्पेन योगेन युज्यते नात्र संशयः ॥७॥
Hindi Translation
जो पुरुष मेरी इस परमेश्वर्य रूप विभूति को और योग शक्ति को तत्त्व से जानता है, वह निश्चल भक्ति योग से युक्त हो जाता है—इसमें कुछ भी संशय नहीं है ॥७॥
English Translation
He who knows in reality this supreme divine glory and supernatural power of Mine gets established in Me through unfaltering Devotion; of this there is no doubt. (7)