Chapter 11
Vishwarupa Darshana Yoga
Verse 16
Sanskrit
अनेकबाहूधरवक्त्रनेत्रं पश्यामि त्वां सर्वतोऽजन्मरूपम्। नान्तं न मध्यं न पुनस्त्वादिं पश्यामि विश्वेश्वर विश्वरूप॥१६॥
Hindi Translation
हे सम्पूर्ण विश्व के स्वामिन्! आपको अनेक भुजा, पेट, मुख और नेत्रों से युक्त तथा सब ओर से अनन्त रूपों वाला देखता हूँ। हे विश्व रूप! मैं आपके न अन्त को देखता हूँ, न मध्य को और न आदि को ही॥१६॥
English Translation
O lord of the universe, I see You endowed with numerous arms, bellies, mouths, and eyes and having innumerable forms extended on all sides. I see neither Your beginning nor middle, nor even Your end, manifested as You are in the form of the universe.