Chapter 11
Vishwarupa Darshana Yoga
Verse 19
Sanskrit
अनादिमध्यानमन्तलवीर्यमनन्तबाहुं शशितूर्यनेत्रम् | पश्यामि त्वां दीनहुताशवक्त्रं स्वतेजसा विश्वमिदं तपन्तम् ॥१९॥
Hindi Translation
आपको आदि, अन्त और मध्य से रहित, अनन्त सामर्थ्य से युक्त, अनन्त भुजावाले, चन्द्र-सूर्यरूप नेत्रों वाले, प्रज्वलित अग्नि रूप मुखवाले और अपने तेज से इस जगत् को संतप्त करते हुए देखता हूँ ॥१९॥
English Translation
I see You without beginning, middle or end, possessing unlimited prowess and endowed with numberless arms, having the moon and the sun for Your eyes, and blazing fire for Your mouth, and scorching this universe by Your radiance.