Chapter 11
Vishwarupa Darshana Yoga
Verse 20
Sanskrit
घावापृष्ठ्योरोदमन्तरं हि व्याप्तं त्वयेकेन दिशश्च सर्वाः | दृष्ट्वाददृष्टं रूपमृगं तवेदं लोकत्रयं प्रव्यथितं महात्मनु ॥२०॥
Hindi Translation
हे महात्मनु! यह स्वर्ग और पृथ्वी के बीच का सम्पूर्ण आकाश तथा सब दिशाएँ एक आपसे ही परिपूर्ण हैं; तथा आपके इस अलौकिक और भयंकर रूप को देखकर तीनों लोक अति व्यथा को प्राप्त हो रहे हैं ॥२०॥
English Translation
Yonder space between heaven and earth and all the quarters are entirely filled by You alone. Seeing this transcendent, dreadful form of yours, O sould of the universe, all the three worlds feels greatly alarmed.