Chapter 11 Vishwarupa Darshana Yoga
Verse 23
Sanskrit
रूपं महते बहुवक्त्रनेत्रं महाबाहो बहुबाहूरुपद्रम् | बहुदरं बहुदंष्ट्रकारालं दृष्ट्वा लोकाः प्रयथितास्तथाहम् ॥ २३ ॥
Hindi Translation
हे महाबाहो ! आपके बहुत मुख और नेत्रों वाले, बहुत हाथ, जंघा और पैरोंवाले, बहुत उदरों वाले और बहुत-सी दाढ़ों के कारण अत्यन्त विकराल महान् रूप को देखकर सब लोग व्याकुल हो रहे हैं तथा मैं भी व्याकुल हो रहा हूँ ॥ २३ ॥
English Translation
Lord, seeing this stupendous and dreadful Form of Yours possessing numerous mouths and eyes, many arms, thighs and feet, many bellies and many teeth, the worlds are terror-struck; so am I.
Chapter 11 Vishwarupa Darshana Yoga
Verse 24
Hindi Translation
क्योंकि हे विष्णो ! आकाश को स्पर्श करने वाले, देदीप्यमान, अनेक वर्णों से युक्त तथा फैलाये हुए मुख और प्रकाशमान विशाल नेत्रों से युक्त आपको देखकर भयभीत अन्तःकरण वाला मैं धीरज और शान्ति नहीं पाता हूँ ॥ २४ ॥
English Translation
Because, O Vishnu! touching the sky, radiant, adorned with many colors, with spreading mouths and large luminous eyes, seeing You, my inner self is terrified; I cannot maintain my composure or peace.
swipe Swipe to navigate
24 / 55