Chapter 11
Vishwarupa Darshana Yoga
Verse 43
Sanskrit
पितासि लोकस्य चराचरस्स त्वमसि पूण्यश्च गुरुरग्रियान् । न तत्तस्मोऽस्त्यधिकः कुतोऽत्र यो लोकत्रयेऽप्यप्रतिमप्रभाव ॥ ४३ ॥
Hindi Translation
आप इस चराचर जगत के पिता और सबसे बड़े गुरु एवं अति पूजनीय हैं; हे अनुपम प्रभाव वाले! तीनों लोकों में आपके समान भी दूसरा कोई नहीं है, फिर अधिक तो कैसे हो सकता है ॥४३॥
English Translation
You are the father of all moving and non-moving beings, the greatest of gurus, and eminently worthy of worship. There is no one superior to You; how then can there be anyone equal to You in the three worlds?