Chapter 11 Vishwarupa Darshana Yoga
Verse 47
Sanskrit
मया प्रस्रेण त्वाऽर्जुनेंदं रूपं परं दर्शितमात्मयोगात् । तेजोमयं विश्वमन्मथाद्यं यन्मे त्वदन्येन न दृष्टपूर्वम् ॥४७॥
Hindi Translation
श्रीभगवान बोले—हे अर्जुन! अनुग्रहपूर्वक मैंने अपनी योगशक्ति के प्रभाव से यह मेरा परम तेजोमय, सबका आदि और सीमाहीन विराट् रूप तुझ को दिखलाया है, जिसे तेरे अतिरिक्त दूसरे किसी ने पहले नहीं देखा था ॥४७॥
English Translation
Sri Bhagavan said: Arjuna! pleased with you I have shown you, through My own power of Yoga, this supreme, effulgent, primal and infinite Cosmic Body, which was never seen before by any else than you.
Chapter 11 Vishwarupa Darshana Yoga
Verse 48
Hindi Translation
हे अर्जुन! मनुष्य लोक में इस प्रकार विश्व रूप वाला मैं न वेद और यज्ञों के अध्ययन से, न दान से, न क्रियाओं से और न उग्र तपों से ही तेरे अतिरिक्त दूसरे के द्वारा देखा जा सकता हूँ॥४८॥
English Translation
Arjuna, in this mortal world I cannot be seen in this Form by anyone else than you, either through study of the Vedas or of rituals, or a gain through gifts, actions or austere penances.
swipe Swipe to navigate
48 / 55