Chapter 11 Vishwarupa Darshana Yoga
Verse 53
Sanskrit
नाहं वेदैर्न तपसा न दानेन न चैव च्युतः। शक्य एवं विषो दृष्टुं दृष्टवानसि मां यथा॥५३॥
Hindi Translation
जिस प्रकार तुमने मुझको देखा है—इस प्रकार चतुष्पुर्ज रूप वाला मैं न वेदों से, न तपसे, न दानसे, और न यज्ञ से ही देखा जा सकता हूँ॥५३॥
English Translation
Neither by study of the Vedas nor by penance, nor again by charity, nor even by ritual can I be seen in this form (with four arms) as you have seen Me.
Chapter 11 Vishwarupa Darshana Yoga
Verse 54
Hindi Translation
परन्तु हे परंतप अर्जुन! अनन्य भक्ति के द्वारा इस प्रकार चतुष्पुर्ज रूप वाला मैं प्रत्यक्ष देखने के लिये, तत्त्व से जानने के लिये तथा प्रवेश करने के लिये अर्थात् एकीभाव से प्राप्त होने के लिये भी शक्य हूँ॥५४॥
English Translation
Through single-minded devotion, however, I can be seen in this form (with four arms); nay, known in essence and even entered into, O valiant Arjuna.
swipe Swipe to navigate
54 / 55