Chapter 12 Bhakti Yoga
Verse 9
Sanskrit
अथ चित्तं समाधातुं न शक्नोषि मयि स्थिरम्‌। अभ्यासयोगेन ततो मामिच्छापुं धनञ्जय ॥९॥
Hindi Translation
यदि तू मन को मुझमें अचल स्थापना करने के लिये समर्थ नहीं है तो हे अर्जुन ! अभ्यास रूप योग के द्वारा मुझको प्राप्त होने के लिये इच्छा कर ॥९॥
English Translation
If you cannot steadily fix the mind on Me, Arjuna, then seek to attain Me through the Yoga of repeated practice.
Chapter 12 Bhakti Yoga
Verse 10
Hindi Translation
यदि तू उपयुक्त अभ्यास में भी असमर्थ है तो केवल मेरे लिये कर्म करने के ही परायण हो जा। इस प्रकार मेरे निमित्त कर्मों को करता हुआ भी मेरी प्राप्ति रूप सिद्धि को ही प्राप्त होगा ॥१०॥
English Translation
If You are unequal even to the pursuit of such practice, be intent to work for Me; you shall attain perfection (in the shape of My realization) even by performing actions for My sake.
swipe Swipe to navigate
10 / 20