Chapter 13
Kshetra Kshetragna Vibhaga Yoga
Verse 13
Sanskrit
सर्वतःपाणिपादं तत्सर्वतोऽक्षिशिरोमुखम्। सर्वतःशृुतिमल्लोके सर्वमावृत्य तिष्ठति॥१३॥
Hindi Translation
वह सब और हाथ-पैरवाला, सब और नेत्र, सिर और मुखवाला तथा सब और कानवाला है। क्योंकि वह संसार में सबको व्याप्त करके स्थित है।
English Translation
It has hands and feet on all sides, eyes, head and mouth in all directions, and ears all round; for it stands pervading all in the universe.