Chapter 13
Kshetra Kshetragna Vibhaga Yoga
Verse 25
Sanskrit
अन्ये लेवमजानन्तः शुत्वान्येषु उपासते। तेषिपि चातितरन्त्येव मृत्यं श्रुतिपरायणाः॥२५॥
Hindi Translation
परन्तु इनसे दूसरे अर्थात् जो मंदबुद्धिवाले पुरुष हैं, वे इस प्रकार न जानते हुए दूसरों से अर्थात् तत्त्व के जानने वाले पुरुषों से सुनकर ही तदनुसार उपासना करते हैं और वे श्रवणपरायण पुरुष भी मृत्यु रूप संसार सागर को निःसंदेह तर जाते हैं॥२५॥
English Translation
Other dull witted persons, however, not knowing thus, worship even as they have heard from others; and even those who are thus devoted to hearing, are able to cross the ocean of mundane existence in the shape of death. (25)