Chapter 13 Kshetra Kshetragna Vibhaga Yoga
Verse 4
Sanskrit
ऋषिभिर्हृदा गीतं छन्दोभिर्विविधैः पृथक् । ब्रह्मसूत्रपदेष्चैव हेतुमद्भिर्विनिशिचतेः ॥४॥
Hindi Translation
यह क्षेत्र और क्षेत्रज्ञ का तत्व ऋषियों द्वारा बहुत प्रकार से कहा गया है और विविध वेदमन्त्रों द्वारा भी विभागपूर्वक कहा गया है, तथा भलीभाँति निश्चय किये हुए युक्तियुक्त ब्रह्म सूत्र के पदों द्वारा भी कहा गया है ॥४॥
English Translation
The truth about the Ksetra and the Ksetrajña has been expounded by the seers in manifold ways; again, it has been separately stated in different Vedic chants and also in the conclusive and reasoned texts of the Brahmasutras. (4)
Chapter 13 Kshetra Kshetragna Vibhaga Yoga
Verse 5
Hindi Translation
पाँच महाभूत, अहंकार, बुद्धि और मूल प्रकृति भी; तथा दस इन्द्रियाँ, एक मन और पाँच इन्द्रियों के विषय अर्थात् शब्द, स्पर्श, रूप, रस और गन्ध— ॥५॥
English Translation
The five elements, the ego, the intellect, the Unmanifest (Primordial Matter), the ten organs (of perception and action), the mind, and the five objects of sense (sound, touch, colour, taste and smell);— (5)
swipe Swipe to navigate
5 / 34