Chapter 14 Gunatraya Vibhaga Yoga
Verse 18
Sanskrit
ऊर्ध्वं गच्छन्ति सत्त्वस्था मध्ये तिष्ठन्ति राजसाः । जघन्यगुणवृत्तिस्तथा अधो गच्छन्ति तामसाः ॥१८॥
Hindi Translation
सत्त्वगुण में स्थित पुरुष स्वर्गादि उच्च लोकों को जाते हैं, रजोगुण में स्थित राजस पुरुष मध्य में अर्थात् मनुष्यलोक में ही रहते हैं और तमोगुण के कार्यरूप निद्रा, प्रमाद और आलस्यादि में स्थित तामस पुरुष अधोगति को अर्थात् कीट, पशु आदि नीच योनियों को तथा नरकों को प्राप्त होते हैं ॥१८॥
English Translation
Those established in Sattva ascend upwards; those in Rajas remain in the middle; and those in Tamas go downwards.
Chapter 14 Gunatraya Vibhaga Yoga
Verse 19
Hindi Translation
जिस समय दृष्टा तीनों गुणों के अतिरिक्त अन्य किसी को कर्ता नहीं देखता और तीनों गुणों से अत्यन्त परे सच्चिदानन्दधन स्वरूप मुझ परमात्मा को तत्व से जानता है, उस समय वह मेरे स्वरूप को प्राप्त होता है ॥१९॥
English Translation
When the seer perceives no agent other than the three Gunas; and realizes Me, the supreme Spirit standing entirely beyond these Gunas, he enters into My Being. (19)
swipe Swipe to navigate
19 / 27