Chapter 14
Gunatraya Vibhaga Yoga
Verse 23
Sanskrit
उदासीनवदासीनो गुणैर्यः न विचाल्यते। गुणा वर्तन्त इत्येव यौत्वतिष्ठति नैङ्गते॥२३॥
Hindi Translation
जो साक्षी के सदृश स्थित हुआ गुणों के द्वारा विचलित नहीं किया जा सकता और गुण ही गुणों में बरतते हैं—ऐसा समझता हुआ जो सच्चिदानन्दघन परमात्मा में एकीभाव से स्थित रहता है एवं उस स्थिति से कभी विचलित नहीं होता॥२३॥
English Translation
He who is indifferent to the modes of nature, and who remains unshaken, knowing that the modes act on the modes, remains established in the Self and is never shaken.