Chapter 14
Gunatraya Vibhaga Yoga
Verse 7
Sanskrit
रजो रागात्मकं विद्धि तृष्णासंगसमुद्भवम् । तन्मिबन्धति कौन्तेय कर्मसंगे देहिनम् ॥ ७ ॥
Hindi Translation
हे अर्जुन! राग रूप रजोगुण को कामना और आसक्ति से उत्पन्न जान। वह इस जीवात्मा को कर्मों के और उनके फल के संबंध से बाँधता है ॥ ७ ॥
English Translation
Know that Rajas, which is passionate, born of desire and attachment, O son of Kunti, binds the embodied soul by attachment to actions and their fruits.