Chapter 15
Purushottama Yoga
Verse 17
Sanskrit
उत्तमः पुरुषास्त्वन्यः परमात्मेत्युदाहृतः | यो लोकत्रयमाविश्य विभर्त्यव्यय ईश्वरः ||१७||
Hindi Translation
इन दोनों से उत्तम पुरुष तो अन्य ही है, जो तीनों लोकों में प्रवेश करके सबका धारण- पोषण करता है एवं अविनाशी परमेश्वर और परमात्मा—इस प्रकार कहा गया है ॥१७॥
English Translation
The Supreme Person is yet other than these, who, having entered all the three worlds, upholds and maintains all, and has been spoken of as the imperishable Lord and the supreme Spirit.